आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई: 800 किलोग्राम गुड़ लहान नष्ट कर हाथ भट्टी और देशी मदिरा की जब्त 3 केस पंजीबद्ध

शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध संजय कुमार गुप्‍ता, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में सोमवार को वृत्‍त शिवपुरी क्षेंत्रातर्गत राहुल गुप्‍ता वृत्‍त प्रभारी द्वारा ग्राम पिपरसमां मण्‍डी रोड के पास, सेंट चार्ल्‍स स्‍कूल के सामने, मनियर में दबिश दी जाकर कुल 78 पाव देशी मदिरा एवं 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 कि.ग्रा. लहॉन (मौके पर नष्‍ट) जप्‍त कर म0प्र0 आबकारी अधिनियम की विभिन्‍न धाराओं के तहत 5 छापामार कार्यवाहियों में कुल 3 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page