पबजी गेम खेलते-खेलते इश्क, फिर लवमैरिज, अब लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, पति जमीन पर तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली मृत

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले चमरौआ गांव नवविवाहित जोड़ने ने सुसाइड कर लिया. पति-पत्नी दोनों ने रात में खाना खाया और कमरे में चले गए. सुबह दोनों की डेडबॉडी कमरे में मिली. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सुसाइड से पहले पत्नी ने मेहंदी से अपने पति के हाथ पर अपना नाम अंजली और अपने हाथ पर अपने पति का नाम विनोद लिखा. दोनों ने मात्र 3 माह पहले लव मैरिज की थी. बताया जाता है कि दोनों की दोस्ती पबजी गेम से हुई थी.
गांव से 3 माह पहले ही दिल्ली गई थी बारात
विनोद जाटव (उम्र 23 वर्ष) निवासी चमरौआ करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पढ़ाई करने के लिए गया था. इस दौरान उसकी मुलाक़ात पबजी ऑनलाइन गेम के खेलने के दौरान अंजली कुशवाहा (उम्र 21 साल) निवासी दिल्ली से हुई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी के लिए अपने परिजनों से बात की. बताया जाता है कि विनोद के परिजन पहले शादी को राजी नहीं हुए. बाद में बेटे की जिद के आगे परिजनों को झुकना पड़ा और शादी के लिए राजी हो गए. विनोद बारात लेकर दिल्ली गया था, जहां दोनों की शादी 11 जुलाई को हुई थी.
शादी के बाद गांव में रहने लगा नवविवाहित जोड़ा
बाद में विनोद और अंजली चमरौआ गांव में आकर रहने लगे. 11 अक्टूबर को विनोद और अंजली का शव उनके बेडरूम के दरवाजे को तोड़कर निकाला गया. लोगों ने बताया कि सुबह जब अंजली नहीं उठी तो सुबह 8 बजे अंजली को जगाने परिजन पहुंचे. लेकिन दरवाजा भीतर से लॉक था. बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. यहां दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में दाखिल हुई. कमरे में विनोद का शव पलंग के नीचे पड़ा था. पास में ही अंजली का शव भी पड़ा था. पुलिस को मौके पर एक फूटा मोबाइल भी मिला.
सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने अपनी मांग भरी
सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. अंजली ने सुसाइड से पहले मेहंदी से अपने पति के हाथ पर अपना नाम अंजली और अपने हाथ पर अपने पति का नाम विनोद लिखा. अंजली के पास सिंदूर की डिब्बी भी मिली है. अंजली ने सुसाइड से पहले अपनी मांग भी भरी थी. विनोद के परिजनों का कहना है कि विनोद की शादी के लिए परिवार राजी नहीं था. इस शादी को मना भी कर दिया था. लेकिन अंजली द्वारा केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. विनोद पर पुलिस कार्रवाई के डर से शादी को राजी होना पड़ा. वहीं, एडिशनल एसपी संजीव मूले का कहना “मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला. सुसाइड का कारण अज्ञात है. पुलिस हरेक एंगल से जांच कर रही है.”

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page