Home Editor's Pick सब्जी मंडी पर फुटकर सब्जी विक्रय करने वालों ने कलेक्टर को ज्ञापन...

सब्जी मंडी पर फुटकर सब्जी विक्रय करने वालों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी पर फुटकर सब्जी विक्रय करने वालों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। फुटकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी को हटाकर नगर पालिका एक व्यापारिक मॉल बनाने की योजना पर कार्य कर रही हैं।

अगर ऐसा हुआ तो करीब 500 फुटकर सब्जी विक्रेता बेरोजगार हो जाएंगे। जिसका असर उनके परिवार के 5500 सदस्यों पर पड़ेगा। आज सभी फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से उनकी जगह यथावत रहने देने की मांग की हैं। ऐसा ना होने पर अनशन पर बैठने की बात भी फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा कही गई है।

व्यापारिक मॉल के निर्माण की योजना
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी नगर पालिका कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी से लेकर पानी की टंकी तक एक व्यापारिक मॉल के निर्माण की योजना पर कार्य कर रही है। जिससे नगर पालिका को बड़ा राजस्व मिलेगा और मुख्यमार्केट में एक ही मॉल में लोगों को सुविधाएं मिल सकेगी।

मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रोजेक्ट आया था

बता दें कि इससे पहले इस मंडी को हटाकर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रोजेक्ट आया था। लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया। लेकिन अब फिर एक बार यहां मॉल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो सब्जी मंडी के 500 फुटकर सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटना पड़ेगा। हालाकिं, प्रशासन उन्हें अन्य जगह उपलब्ध कराने की बात कह रहा है।

सिंधिया स्टेट टाइम की हैं मंडी, 96 साल से कर रहे हैं व्यापार

कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे फुटकर सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि जिस मंडी में सभी व्यापार करते हैं वह सिंधिया राज घराने परिवार द्वारा बनवाई गई थी। उनकी स्वीकृति के बाद पिछले 96 सालों से वह और उनके पूर्वज इस मंडी में व्यापार करते हुए आ रहे हैं।

मंडी के मुख्य द्वार पर आज भी सिंधिया राजपरिवार का स्मृति चिन्ह मौजूद हैं। इसके बावजूद हैरीटेज भवन को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। सभी फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मदद की गुहार लगाई है। मौके पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने सभी फुटकर सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें अन्य स्थान पर व्यवस्थित किया जाएगा।