शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। परिच्छा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक और उसके पास खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। परिच्छा गांव के निवासी गजनलाल कुशवाह अपने भतीजे गौरव के साथ अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में परिच्छा पेट्रोल पंप के पास वे अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी करके कुछ देर के लिए रुके थे। इसी दौरान, पोहरी की तरफ से आ रही शीतला नामक एक तेज रफ्तार बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़ी बाइक और गौरव को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गौरव बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद, उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी ले गए। वहां के डॉक्टरों ने गौरव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
इस घटना के बाद, फरियादी गजनलाल की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने शीतला बस के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और जानलेवा टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।