शिवपुरी। शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात उनके 11 वर्षीय मासूम बेटे के सामने हुई।
मृतका की पहचान 43 वर्षीय केशर बाई आदिवासी के रूप में हुई है। आरोपी पति हरीराम आदिवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, आरोपी हरीराम आदिवासी रोज शराब पीकर घर आता था, जिसकी वजह से उसका अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे भी जब वह नशे में धुत होकर घर लौटा, तो पत्नी केशर बाई ने इसका विरोध किया। इसी बात पर दोनों के बीच गाली-गलौज और विवाद शुरू हो गया।
गुस्से में आकर हरीराम ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल केशर बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे के सामने हत्या और फिर शव के पास ही सो गया
हत्या के बाद आरोपी हरीराम शव के पास ही बैठा रहा और फिर देर रात वहीं शव के पास लेटकर सो गया। यह पूरी घटना उसका 11 वर्षीय बेटा डर के मारे देखता रहा, लेकिन कुछ भी बोल नहीं सका।
सुबह बेटे ने बताई घटना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शनिवार सुबह जब हरीराम घर से फरार हो गया, तो मासूम बेटे ने सहमते हुए पड़ोसियों को पूरी घटना बताई। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मायापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि आरोपी हरीराम आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।