Home Crime news करैरा पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, दो शातिर चोर...

करैरा पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, दो शातिर चोर गिरफ्तार

शिवपुरी। करैरा पुलिस ने चोरी के अपराध क्रमांक 545/25 में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद कर दो शातिर चोरों अजीत परिहार और हजरत उर्फ कल्ला परिहार को गिरफ्तार किया है।
यह मामला तब सामने आया जब 21 जुलाई 2025 को फरियादी हरिशंकर पुत्र गोपाल सिंह कुशवाहा (21) निवासी ग्राम मतवाई, थाना करैरा ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 जुलाई 2025 को उनकी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (क्र. MP 33 ZF 2297), जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये है, चोरी हो गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 545/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटरसाइकिल चोर और वारंटियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जा रही है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एस.डी.ओ.पी. प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लालपुर से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल दो लड़के समोहा से करैरा की ओर ला रहे हैं।
सूचना की पुष्टि के लिए थाना प्रभारी निरी. विनोद सिंह छावई के नेतृत्व में पुलिस दल ने आनंद सागर ताल के आगे रोड पर वाहन चेकिंग लगाई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो लड़के नंदपुर बालूसा की तरफ से आते हुए दिखे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। चालक ने अपना नाम अजीत परिहार पुत्र अमर सिंह परिहार (22), निवासी ढंगा, थाना करैरा बताया, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हजरत उर्फ कल्ला पुत्र कल्लू परिहार (19), निवासी ग्राम ढंगा, थाना करैरा बताया।
दोनों के कब्जे से मिली बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने 19 जुलाई 2025 को ग्राम लालपुर नहर की पुलिया के पास से चोरी की थी। मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर लिया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने दतिया और रक्शा (उत्तर प्रदेश) से पांच अन्य मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। इन सभी मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है, और प्रकरण में धारा 317(4) BNS का इजाफा किया गया है।
बरामद की गई मोटरसाइकिलों की सूची:
हीरो सुपर स्प्लेंडर प्लस (काले रंग) – MBLJAW176L9J02497
टीवीएस अपाचे (काले हरे रंग) – MD634KE4782N41080
हीरो एचएफ डीलक्स (लाल रंग) – UP93BP3411
बजाज प्लेटिना (सिल्वर ग्रे रंग) – MD2A76AX1LPM28857
हीरो होंडा स्प्लेंडर – MBLHA1PHAC3002
बजाज पल्सर (काले रंग) – MD2B688V5RPK2123
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरी. विनोद सिंह छावई, उनि रामानंद पचौरी, प्रआर वीरेंद्र, आर 338 हरेंद्र गुर्जर, आर राधेश्याम, आर सुरेंद्र रावत, आर मत्स्येंद्र गुर्जर, आर. जितेंद्र कुमार और आर सोनू श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।