शिवपुरी के नवीन बस स्टैंड पर कण्डम बसों के कारण फैल रही है गंदगी और अव्यवस्था

ठेकेदार ने ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका से की शिकायत, कंडम बसों को हटाने की मांग

शिवपुरी।शहर में पोहरी रोड स्थित नवीन बस स्टैंड पर इन दिनों मनमानी का राज है। यहां कुछ प्रभावशाली बस ऑपरेटरों की कंडम बसों के कारण बस स्टैंड पर गंदगी और अव्यवस्था फैल रही है। बस स्टैंड का संचालन और संधारण करने वाले ठेकेदार जयसिंह रावत ने शुक्रवार को यातायात पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बस स्टैंड से कंडम बसों को हटाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के ठेकेदार जयसिंह रावत ने बताया कि बस स्टेण्ड के सौंदर्गीकरण और व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लेकिन बस स्टेण्ड से ग्वालियर कोटा की ओर चलने वाली बसों के लगने के स्थान पर कुछ प्रभावशाली बस ऑपरेटरों के द्वारा अपनी कण्डम बसों को बीच परिसर में स्थायी रूप से अवैध कब्जा करके रखा हुआ है, जिस कारण परिसर में उन बसों के नीचे कचरे के ढेर लगे हुये हैं। इस कारण इस जगह पर सफाई आदि कार्य नहीं हो पा रहे है। मेरे द्वारा उक्त लोगों को कई बार बसें उठाने के लिये मौखिक रूप से कहा गया लेकिन यह लोग जबरन ही जगह पर कब्जा किये हुये हैं। साथ ही कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा यात्री प्रतीक्षालय के लिये बने कमरों और हॉल आदि पर अवैध रूप से कब्जा कर स्वयं का ताला लगाकर रात्रि के समय अनैतिक कार्य किये जाते हैं। जिससे आने जाने वाले यात्रियों में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है। और शिवपुरी की छवि धूमिल हो रही है। बस स्टैंड के ठेकेदार जय सिंह रावत ने कंडम बसों और बस स्टैंड पर अवैध कब्जा जमाए बैठे असामाजिक तत्वों को हटाने की मांग यातायात पुलिस और नगर पालिका प्रशासन से की है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page