शिवपुरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व को सशक्त बनाने हेतु, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), मध्यप्रदेश में नियुक्ति की है। यहां उमेश कछवारे को शिवपुरी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के सदस्यों ने उमेश कछवारे यह अपेक्षा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन आप पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से करेंगे। आपकी भूमिका पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण होगी।