Home Editor's Pick आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:1000 रुपए वार्षिक वेतनवृद्धि का भुगतान नहीं, ज्ञापन सौंपा

आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:1000 रुपए वार्षिक वेतनवृद्धि का भुगतान नहीं, ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आशा संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने 6 सितंबर 2023 को आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 1000 रुपए की वार्षिक वृद्धि के आदेश जारी किए थे। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से कार्यकर्ताओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वेतन वृद्धि की राशि जल्द जारी करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की