Home Crime news खेत में हो रही थी अफीम की अवैध खेती : पुलिस ने...

खेत में हो रही थी अफीम की अवैध खेती : पुलिस ने छापामार कर पकड़ा

शिवपुरी जिले की भौंती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नावली में अफीम की अवैध खेती का खुलासा किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत को सूचना मिली थी कि खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम नावली में एक व्यक्ति अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी कुसुम गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खेत में हरे पौधे लगे मिले, जिनमें से कई पर अफीम के डोडे लगे थे। जब पुलिस ने जांच की तो यह अफीम के पौधे ही पाए गए।

मौके से पुलिस ने 185 अफीम के पौधे और 151 डोडे जब्त किए। पौधों का कुल वजन 1.700 किलोग्राम और डोडों का वजन 450 ग्राम पाया गया। जब्त की गई अफीम की कुल मात्रा 2 किलो 150 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 25,000 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने खेत मालिक विजयराम लोधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी कब से अफीम की खेती कर रहा था और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।