शिवपुरी – जिले मे अबैध शराब का काम जोर पर है गांव गांव छोटी छोटी परचूनी की दुकानों पर अबैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। उसके बावजूद आबकारी विभाग अपनी आँखों पर पट्टी बांध कर बैठा है, सीधे सी बात है जितनी ज्यादा शराब बेचेगी उतना ज्यादा कमीशन ठेकेदार के द्वारा साहब के घर भेज सकता है क्योंकि साहब भी बोलते है जहाँ बजन वही भजन करना चाहिए।
मामला जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र के ग्राम ईटमा के पास छिरोटा रोड पर स्थित एक छोटी परचून की दुकान पर अबैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। सुरा प्रेमी पीकर दुकान के बाहर मदमस्त होकर डान्स करते एवम उत्पात करते हुए नजर आते है जिसका एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है बताया जा रहा आए दिन शराब पीकर लोंग बीच सड़क पर उत्पाद करते है जिसे गर्मीण महिलाओं क़ो निकलने मैं खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना
आपके द्वारा मामला संज्ञान मे लाया है जल्द ही अबैध शराब का कारोबार कर रहे लोंगो पर सख्त कार्यबाही की जाएगी
राहुल गुप्ता वृतप्रभारी आबकारी विभाग शिवपुरी