शिवपुरी। शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को हवाई अडडे के रूप में विकसित किया जा रहा है। शिवपुरी में मदकपुरा की 24.8410 हेक्टेयर भूमि अर्जन किये जाने के लिए सामाजिक समाघात निर्धारण के अध्ययन के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम न्यू फल मण्डी में सोमवार को आयोजित की गई।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, एसडीएम उमेश कौरव, डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य, चीफ इंजीनियर उपस्थित थे।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित शहर के नागरिकों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि जिस भी व्यक्ति की भू अर्जन से संबंधित शिकायत है वह लिखित में अपना आवेदन दे सकते हैं। यह शिवपुरी के विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसमें गाइडलाइन के अनुसार ही उचित कार्यवाही की जाएगी। सर्वे के अनुसार ही मकान अथवा प्लॉट पर नोटिस चस्पा किया जाएगा। वैध और अवैध कॉलोनी का भी सर्वे किया जाएगा। हवाई पट्टी की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं और सर्वे के अनुसार ही शासन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। जिस व्यक्ति का भी भूमि और प्लॉट होगा गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर गाइडलाइन और शासन स्तर पर राशि का भुगतान किया जाएगा। इस मौके पर व्यक्ति, संस्था, हितबद्ध व्यक्ति या आमजन के द्वारा जनसुनवाई में अपने सुझाव दिए गए।