शिवपुरी। पूरे देश की तरह शिवपुरी में भी शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हर वर्ष 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विद्यार्थी अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हैं।
इसी क्रम में शिवपुरी के एक विद्यालय में विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षिका सरिता शिवहरे को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया। छात्रों ने शिक्षिका को उपहार और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों ने मिलकर केक काटा और गीत-संगीत के माध्यम से शिक्षक दिवस का उल्लास मनाया।
इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि “शिक्षक ही हमारे जीवन के असली मार्गदर्शक हैं, जो हमें न केवल ज्ञान देते हैं बल्कि सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।
कार्यक्रम में शिक्षिका सरिता शिवहरे ने भी बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि “विद्यार्थियों का स्नेह और सम्मान ही शिक्षक के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार है।