Home Crime news पिछोर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में ₹40,000 के इनामी 4 आरोपियों को...

पिछोर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में ₹40,000 के इनामी 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी।थाना पिछोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में ₹40,000 के इनामी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्याकांड 27 जून 2025 को थाना पिछोर क्षेत्र के ग्राम राजपुर में घटित हुआ था, जिसमें हरगोविंद लोधी एवं उनके पुत्र पुष्पेंद्र लोधी की बेरहमी से हत्या कर शवों को फील्ड फायर रेंज के जंगल में एक कुएं में फेंक दिया गया था।

सूचना गुमशुदगी के रूप में शिवेदा लोधी (पत्नी) द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुरानी रंजिश के आधार पर गांव के ज्ञानसिंह लोधी, विजयभान लोधी सहित अन्य लोगों पर संदेह जताया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

पूर्व में गिरफ्तार किए गए ज्ञानसिंह लोधी और चिंटू उर्फ महेंद्र लोधी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने अन्य साथियों पुन्ना उर्फ पुष्पेंद्र, विजयभान, दिनेश, अनिल और महिला आरोपी रूबी लोधी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 जुलाई को फरार चल रहे 4 अन्य आरोपियों —
विजयभान लोधी,पुन्ना उर्फ पुष्पेंद्र लोधी
दिनेश लोधी,अनिल लोधी
को ग्राम राजपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने हत्या में उपयोग किए गए लाठी व कुल्हाड़ी की जानकारी दी, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। चारों आरोपियों को 12 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, फरार महिला आरोपी रूबी लोधी की तलाश जारी है।

इस सफलता में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उप निरीक्षक अजय मिश्रा, संजय लोधी, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सगर, जहान सिंह एवं आरक्षक धर्मेंद्र, प्रदीप नरवरिया, जीतेंद्र गुर्जर, बाबूलाल पाल, वचान सिंह तोमर, देशराज गुर्जर, चालक दाऊद खान तथा एनआरएस बालकिशन एवं नरेंद्र की विशेष भूमिका रही।