शिवपुरी।जिले के आमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आमोलपठा के पास लोडिंग वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार गंभीर घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार प्रीति गुप्ता निवासी ग्राम सिरसौद थाना आमोला ने बताया की पति प्रमोद गुप्ता बाइक से सिरसौद से आमोलपठा तरफ किसी काम से जा रहे थे. आमोलपठा के पास लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद पति गंभीर घायल हो गए. घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं।