शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में एक युवक ने काली माता की मूर्ति को पत्थर से तोड़ दिया। यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है।
मंदिर के पुजारी सोहन गिर बाबा ने बताया कि वह घटना के समय वह पड़ोसी गांव में सुंदरकांड के धार्मिक कार्यक्रम में गए हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान देहरदा गणेश गांव निवासी हऊआ मंदिर में घुस गया। उसने काली माता की मूर्ति पर पत्थर फेंककर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के समय मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। लेकिन मंदिर परिसर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसे छुड़ा लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुजारी के अनुसार करीब 9 साल पहले यह मूर्ति स्थापित की गई थी।
घटना की सूचना पर कोलारस थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।