Home Editor's Pick 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं शुरू, 15 हजार 761 परीक्षार्थी हुए शामिल

12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं शुरू, 15 हजार 761 परीक्षार्थी हुए शामिल

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मध्यप्रदेश की परीक्षाओं का आगाज मंगलवार को 12 वी कक्षा के हिन्दी विषय के प्रश्रपत्र के साथ हो गया है। चाकचौबंद व्यवस्थाओं के बीच सुबह 9 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई, हालांकि 8.30 बजे तक ही परीक्षार्थी केन्द्रों के बाहर जा पहुंचे, जहां निर्धारित समय पर सघन सर्चिंग के बाद उन्हें केन्द्र पर तैनात अमले ने कक्षों में प्रवेश दिया। जिलेभर में 12 वी की परीक्षा 67 केन्द्रों पर आयोजित हुई जिसमें मंगलवार को 16 हजार 278 नामांकित परीक्षार्थियों में से 15 हजार 761 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा से पहले कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में थानों से प्रश्रपत्र कड़ी सुरक्षा में केन्द्रों तक लाए गए। परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और शांतिपूर्ण परीक्षा संपादित कराने को लेकर जिला शिक्षा विभाग के चार जिला स्तरीय उडऩदस्तों सहित अनुविभाग स्तर पर एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में गठित प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही दिन 30 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निगरानी रखी और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कहीं भी कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

517 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 12 वी के हिन्दी विषय के प्रश्रपत्र में कुल 517 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शिवपुरी विकासखण्ड में सबसे ज्यादा 162 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे जबकि पिछोर में 109, पोहरी में 88, करैरा में 56, कोलारस में 35, नरवर में 34, बदरवास में 17 व खनियांधाना में 16 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। 27 मार्च को 10 वी के पहले प्रश्रपत्र के रूप में हिन्दी विषय की परीक्षा 68 केन्द्रों पर आयोजित होगी।

डीईओ ने पोहरी-बैराड़ तो डीपीसी ने खोड़ में परखी परीक्षा
मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने अपने दल के साथ पोहरी के सीएमराइज स्कूल, कन्या उमावि, पोहरी पब्लिक स्कूल व गोंजालो गोर्सिया केन्द्र का निरीक्षण किया और सीएस व एसीएस को आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ इसके बाद बैराड़ के उमावि विजयानंद, शासकीय उमावि व राईजिंग पब्लिक स्कूल केन्द्र पर भी पहुंचे और जायजा लिया। इधर डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने संवेदनशील खोड़ के केन्द्रों का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने उमावि खोड़, मावि खोड़ के अलावा उमावि व मावि भौंती केन्द्र पर परीक्षा परखी। सहायक संचालक शालिनी दिनकर ने अपने उडऩदस्ते के साथ शहर के सीएमराइज, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1, उमावि क्र. 2 व कन्या उमावि कोर्ट रोड का निरीक्षण किया जबकि जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदू बेमटे की टीम ने नरवर क्षेत्र के उमावि नरवर, भारतीयम पब्लिक स्कूल नरवर, प्रावि सिकन्दरपुर, उमावि मगरौनी सहित आदर्श जीवन महाविद्यालय आमोलपठा केन्द्र पर परीक्षा देखी।

इनका कहना है
मंगलवार को जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों पर 12 वी के हिन्दी विषय के प्रश्रपत्र में 15 हजार 761 परीक्षार्थी शामिल हुए। विभिन्न उडऩदस्तों ने शहर सहित अंचल के केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षक किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित संचालित मिली।
समर सिंह राठौड़
डीईओ, शिवपुरी