शिवपुरी।अमोला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक टवेरा वाहन से 32 पेटी देशी शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत 7 लाख 44 हजार रुपए आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, गांजा और नशीले पदार्थों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक टवेरा वाहन से अवैध शराब लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीवट रोड के पास घेराबंदी की। जब पुलिस ने टवेरा कार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसमें 32 पेटी देशी प्लेन शराब पाई गई।
जब्त सामग्री और आरोपी
पुलिस द्वारा जब्त की गई सामग्री का विवरण इस प्रकार है:
32 पेटी देशी प्लेन शराब: कीमत लगभग ₹1.44 लाख टवेरा वाहन: कीमत लगभग ₹6 लाख
कुल जब्त माल: ₹7 लाख 44 हजार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मजबूत सिंह पुत्र करन सिंह लोधी और लवकुश पुत्र महेश लोधी के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी बाचरोन, थाना पिछोर के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अमोला थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार, 3 अगस्त को दोनों को करेरा कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि पुलिस अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पूरी तरह से सक्रिय है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई कर रही है।