Home Editor's Pick Shivpuri news:शिवपुरी पुलिस ने आईओसीएल ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन,ग्रीन एनर्जी के...

Shivpuri news:शिवपुरी पुलिस ने आईओसीएल ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन,ग्रीन एनर्जी के उपयोग के लिए किया जागरूक

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस  द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन द्वारा प्रायोजित साइक्लोथॉन को आयोजित किया गया है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा आज सायकल रेली का आयोजन किया गया है, यह सायक्लोथॉन पोहरी चौराहे पर स्थित पुलिस पैट्रोल पंप से प्रारंभ होकर एमएम चौराहा, राजेश्वरी मंदिर, गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, कोर्ट रोड़, रोटरी चौराहा एवं एमएम चौराहा होते हुये पुनः पुलिस पेट्रोल पंप पर आकर समाप्त हुयी ।

इस सायकल रेली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखने हेतु पेट्रोलियम पदर्थों का कम इस्तेमाल करने के लिये एवं छोटी-छोटी दूरियों के लिये सायकल का प्रयोग करने हेतु जागरुक किया गया । सायकल रैली के माध्यम से लोगों को इस बात के लिये भी जागरुक किया गया कि पेट्रेलियम पदार्थ सीमित मात्रा मे हैं इनका सही से एवं आवश्यक होने पर ही इस्तेमाल किया जाये कोशिश करें की सायकल का एवं ग्रीम एनर्जी से चलने बाले वाहनों का इस्तेमाल करें जिससे वातावरण भी तूषित नहीं होगा एवं सेहत भी अच्छी रहेगी ।

इस साइक्लोथॉन मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल,एसडीएम शिवपुरी गणेश जयशवाल, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, देहात निरी. विकाश यादव, फिजीकल उनि. कृपाल सिंह राठौर, यातायात थाना प्रभारी सूबे. रणवीर यादव, सूबे. भानुप्रताप एवं पुलिस वल ने हिस्सा लिया ।