Home Editor's Pick वन विभाग की लापरवाही से लगा जाम, शिवपुरी-झांसी मार्ग पर राहगीर परेशान

वन विभाग की लापरवाही से लगा जाम, शिवपुरी-झांसी मार्ग पर राहगीर परेशान

शिवपुरी। शहर के समीप माधव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य गेट पर रविवार को वन विभाग की लापरवाही के कारण शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर लंबा जाम लग गया। वन विभाग के कर्मचारी टूटी हुई बैरिकेड को ठीक करा रहे थे, लेकिन उन्होंने इस दौरान यातायात के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। इसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को घंटों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह घटना तब हुई जब राष्ट्रीय उद्यान के नाके पर टूटी हुई बैरिकेड की वेल्डिंग का काम चल रहा था। काम को सुविधाजनक बनाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने वेल्डिंग के पाइप और अन्य सामान सड़क के बीचों-बीच रख दिए, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अचानक रास्ता बंद होने के कारण रुकना पड़ा और धीरे-धीरे दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि थोड़ा सा ध्यान देकर पाइपों और अन्य सामान को सड़क के किनारे रखकर भी काम किया जा सकता था, जिससे यातायात बाधित नहीं होता। लेकिन कर्मचारियों ने आमजन की परेशानी की कोई परवाह नहीं की। इस लापरवाही के चलते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई, जिन्हें घंटों तक जाम में फंसा रहना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से इस तरह की अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रमुख बिंदु: घटनास्थल: माधव राष्ट्रीय उद्यान का मुख्य गेट, झांसी लिंक रोड, शिवपुरी।
कारण: वन विभाग द्वारा टूटी बैरिकेड की मरम्मत के दौरान यातायात प्रबंधन में लापरवाही।
परिणाम: शिवपुरी-झांसी मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम।
प्रभाव: राहगीरों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी।
लोगों की मांग: प्रशासन से वन विभाग की मनमानी पर कार्रवाई की मांग।