Home Editor's Pick शिवपुरी वन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप: विधानसभा में गूंजा मामला

शिवपुरी वन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप: विधानसभा में गूंजा मामला

शिवपुरी वनमंडल में कथित भ्रष्टाचार का मामला मध्य प्रदेश विधानसभा तक पहुंच गया है। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से डीएफओ सुधांशु यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

विधायक लोधी ने विधानसभा में दावा किया कि डीएफओ के कार्यकाल में:बिना वेरिफिकेशन के करोड़ों का भुगतान प्लांटेशन के काम में बिना किसी जांच के करोड़ों रुपये का भुगतान ठेकेदारों को किया गया है।
मजदूरी में गड़बड़ी:स्थानीय मजदूरों के नाम पर पेमेंट दिखाया गया है, लेकिन असल में पैसा दूसरे जिलों के मजदूरों के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है।
प्रमोशन में धांधली: वनरक्षकों के प्रमोशन में भी गड़बड़ी की गई है और वरिष्ठता सूची में हेरफेर करने के लिए पैसे लिए गए हैं।
अवैध वसूली और उत्खनन:-

एक ही डिप्टी रेंजर, मुंशीलाल यादव, को 17 साल से एक ही रेंज में रखा गया है और उसे दो-दो सब-रेंज का चार्ज दिया गया है। विधायक का आरोप है कि यह अधिकारी डीएफओ के संरक्षण में अवैध वसूली और उत्खनन कर रहा है।

विधायक लोधी का कहना है कि यह सभी गतिविधियां डीएफओ की जानकारी में हो रही हैं, जिससे विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।

इस मामले में डीएफओ सुधांशु यादव ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने पर वह सभी बिंदुओं की जानकारी उचित समय पर प्रस्तुत करेंगे।