Home Crime news कोलारस में 50 लाख की ज्वेलरी चोरी से व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस...

कोलारस में 50 लाख की ज्वेलरी चोरी से व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस पर धीमी कार्रवाई का आरोप

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में 26 जुलाई की रात एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग 50 लाख रुपये की चोरी ने स्थानीय व्यापारियों में भारी गुस्सा भर दिया है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है, जिससे व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिला व्यापार मंडल शिवपुरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरों को नहीं पकड़ा गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
यह चौंकाने वाली चोरी कोलारस के मुख्य बाजार में स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी गिरीश कुमार जैन की दुकान में हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 30 किलोग्राम चांदी, 350 ग्राम सोना और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। चोरी हुए कुल माल की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह दुकान मुख्य बाजार में स्थित है, फिर भी चोरों ने बिना किसी भय के इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और आसानी से निकल गए।
पुलिस की धीमी कार्रवाई से व्यापारियों में असंतोष
घटना के बाद से ही व्यापारी वर्ग पुलिस की कार्यप्रणाली से बेहद नाराज है। जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जैन ‘पत्ते वाले’ और महामंत्री राकेश जैन ने इस संबंध में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि घटना के दो दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से व्यापारी खुद को अत्यधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इनाम की घोषणा और मामले का उच्च स्तरीय संज्ञान
व्यापार मंडल ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इसके साथ ही, व्यापार मंडल ने चोरी का खुलासा करने में मदद करने वाली जानकारी देने वाले को 31 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, ज्ञापन की प्रतिलिपि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवपुरी कलेक्टर को भी भेजी गई है, ताकि उच्च स्तर पर इस मामले का संज्ञान लिया जा सके और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय व्यापारियों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि मुख्य बाजार में स्थित दुकान में इस तरह की चोरी हो सकती है, तो छोटे दुकानदारों की सुरक्षा का अंदाजा लगाना मुश्किल है। इस घटना के बाद, व्यापारी अब अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड रखने और रात की निगरानी जैसे अतिरिक्त इंतजामों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। पूरे कोलारस और शिवपुरी जिले में इस चोरी को लेकर तनाव का माहौल है और सभी की निगाहें पुलिस की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।