Home Crime news शिवपुरी के सतनबाड़ा जंगल में आग:एनएच-46 के पास लपटें और धुआं दिखा,...

शिवपुरी के सतनबाड़ा जंगल में आग:एनएच-46 के पास लपटें और धुआं दिखा, दमकल और वन विभाग की टीम बुझाने में जुटी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा रेंज में जंगल में आग लग गई है। यह आग एनएच-46 पर स्थित पतारा गांव के पास के जंगल क्षेत्र में फैली हुई है।

आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं। आसमान में धुएं का गुबार छाया हुआ है। वन विभाग को सूचना मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश
वन विभाग की टीम आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है। दमकल कर्मी लगातार पानी की बौछारें कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

वन विभाग अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किन परिस्थितियों में लगी।