शिवपुरी। ब्राह्मण समाज के वरिष्ट मार्गदर्शक प्रकृति प्रेमी पर्यावरण के लिए समर्पित भाव से सदैव समाज को जाग्रत करने वाले परम आदरणीय प्रेमशंकर पाराशर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वार्ड 31 के अध्यक्ष के निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने शोक संवेदना जताई है।
इस दौरान ब्राह्यण महासभा के पदाधिकारियों ने समाज सेवी प्रेमशंकर पाराशर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा की पाराशरजी पूर्व में शिक्षक सहायक विकासखण्ड़ अधिकारी से सेवानिवृत हुये उसके बाद शिवपुरी जिले के कौन-कौन में एक ईमारदार प्रकृति प्रेमी पर्यावरण के लिए समर्पित भाव से सदैव समाज को जाग्रत करते रहे। कल हृदयघात के कारण अचानक उनका स्वर्गवास हो गया।
ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तकांत शर्मा ने कहा कि प. प्रेमशंकर पाराशर का निधन ब्राह्मण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ब्राह्यण समाज ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।
शोक जताने वालों में संभागीय उपाध्यक्ष एस एन उपाध्याय, वीरेन्द्र कन्हौया संतोष कुमार शर्मा, आरडी शर्मा, डॉ बे.के. शर्मा, भगवत शर्मा, महेश कुमार शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशि पाराशर, जिला प्रभारी रजनी मिश्रा, श्रीमती शांति पाठक, राजेन्द्र पाण्डेय, हरगोविन्द शर्मा, डॉ. गोविन्द अवस्थी, अरविंद सडैया, महावीर मुद्गल, विनोद मुद्गल, महेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र समाधिया, कमरलाल शर्मा, सत्यनारायण दीक्षित, राकेश बिरथरे, राजकुमार सडेया, महेन्द्र कुमार शर्मा, यशवंत भार्गव, रामगोपाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, ओपी पाण्डेय, पवन अवस्थी, संजय पाराशर, सत्यम नायक, सूर्य मित्र मण्डल आदि शामिल हैं।