शिवपुरी। खबर बदरवास थाने कि सीमा में आने बाले ग्राम रेटिया कि है।जहाँ हत्या के प्रयास में 4 साल से फरार 2 हजार इनामी आरोपी क़ो गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि आज थाना बदरवास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की अपराध क्रमांक 100/2021 में धारा 307,34 भादवि में फरार इनामी आरोपी रमेश पुत्र मगन सिंह भिलाला निवासी ग्राम रेटिया थाना बदरवास कि मुखबिर से सूचना मिली थी आरोपी गुना बायपास कोलारस पर देखा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस क़ो देखकर आरोपी भागने के प्रयास में था। फ़ोर्स के मदद से आरोपी क़ो गिरफ्तार किया गया आरोपी पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा वर्ष 2022 में 2000 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी विकास यादव, नोवेल खेस,जगदीश पारासर,गोपाल बाबू, सीतारम मीणा, सुरेन्द्र राय,रघुवीर सिंह लोधा,दीपक शर्मा,रामसिह पटेलिया,निर्मल बारेला, नेपाल भील,बृजेश भील, दीनू रघुवंशी आदि की सरहानीय भूमिका रही