Home Crime news शिवपुरी पुलिस ने लौटाए 18 लाख के गुम व चोरी हुए 100...

शिवपुरी पुलिस ने लौटाए 18 लाख के गुम व चोरी हुए 100 मोबाइल

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष आयोजन के तहत गुम और चोरी हुए 100 मोबाइलों को उनके असली मालिकों को लौटाया। इन मोबाइलों की कुल कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल वापस पाकर लोग खुशी से झूम उठे और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि साइबर शाखा की टीम लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइलों की ट्रैकिंग में लगी रहती है। इसी प्रयास के तहत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों और अन्य प्रदेशों में सक्रिय मोबाइलों को खोजकर वापस लाया गया। इस मुहिम के तहत समय-समय पर लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए जाते हैं।

छात्राओं सहित कई लोगों को मिला खोया मोबाइल –

मोबाइल वापस पाने वालों में छात्राएं भी शामिल थीं, जिन्होंने अपने कीमती मोबाइल वापस मिलने पर राहत महसूस की। उपस्थित नागरिकों ने शिवपुरी पुलिस और साइबर टीम की सराहना की।

पुलिस की अपील –

एसपी ने नागरिकों से अपील की कि अगर उनका मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उसे ट्रेस कर वापस दिलाया जा सके।