ग्रेनाइट की खिड़की तोड़कर मंदिर में घुसे चोर,घटना से श्याम भक्तों में फैला आक्रोश
शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक अंदाज में पुलिस थाने के पीछे स्थित खाटू श्याम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर की ग्रेनाइट की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे उसके बाद मंदिर में एकादशी के कीर्तन के बाद एकत्रित हुई राशि करीब 5 से ₹6000 नगदी और कुछ चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तब चोरी की घटना का पता चला इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यहां आपको बता दें कि पुलिस थाने के पीछे स्थित ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में पिछले वर्ष ही खाटू श्याम बाबा के मंदिर का निर्माण कस्बे के श्याम भक्तों द्वारा कराया गया है। नवनिर्मित मंदिर में हुई इस चोरी की घटना से श्याम भक्तों में आक्रोश फैल गया है।