पात्रता परीक्षा पास करें शिक्षको ने क्रमोन्नति के लिए दिया ज्ञापन  

शिवपुरी।गुरुजी से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर संविदा शिक्षक वर्ग- 3 बने शिक्षकों ने कृमों उन्नति के लिए आज जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा की न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने बताया कि उनकी पात्रता परीक्षा 2008 एवं 2011 में आयोजित की गई थी जिसमें पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी गुरुजियों को मध्य प्रदेश शासन मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के आदेश क्रमांक F44-56/07/20-7 दिनांक 05/10/2009 के क्रम में सन 2008 में परीक्षा उत्तीर्ण दीं उनको परीक्षा परिणाम आने का दिनांक 17 /09/2008 से संविदा शिक्षक वर्ग 3 माना गया एवं सन 2011 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले गुरुजियों को राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश  क्रमांक /रा.शि.के./ईआरआर /2012/3183   भोपाल दिनांक 30/3/2012 के पत्र के हवाले से 2011 में परीक्षा में उत्तीर्ण  अभ्यर्थियों को 22/10/2011 संविदा शिक्षक वर्ग-3 प्रोन्नत किया गया इसी नियुक्ति दिनांक को आधार मानकर 17/ 9 /2008 बालों को 17 /9/ 2011 में सहायक अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया गया एवं 22/ 10/ 2011 बालों को 22/ 10/ 2014 में अध्यापक संवर्ग में संविलियन किया गया इसी आधार पर संविदा वर्ग 3 की नियुक्ति दिनांक को मानकर 12 वर्ष पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की शासन के आदेश अनुसार क्रमोन्नति जारी होनी थी वह क्रमशः 17/9/ 2020 एवं 22 /10 /2023 में लगाई जानी थी संघ के जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि  जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से बार-बार आग्रह करने पर भी क्रमोन्नति जारी करना नहीं चाहते हैं और समस्त क्रमोन्नति की फाइलें संकुलो को वापस कर दी गई हैं वह आदेश दिनांक से क्रमोन्नति लगाने की बात कर रहे हैं वह भी सभी से लिखित लेने के बाद लेकिन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्ति दिनांक दिनांक17/9/2008 एवम् 22/10/2011 से मानकर क्रमोन्नति जारी की गई है लेकिन हमारे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय मध्य प्रदेश शासन से मार्गदर्शन आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने बार-बार मार्गदर्शन नहीं चाहने के लिए एक पत्र भी जारी किया गया था अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि वह जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्राचार कर  सभी वंचित कर्मचारियों की 12 वर्ष पूर्ण होने की क्रमोंन्नति जारी करवाने की कृपा करें। एवं सभी कर्मचारी साथियों को आश्वासन दें कि क्रमन्नति की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए ज्ञापन देने वीरेंद्र सिंह रावत जय कुमार शर्मा मनोज शर्मा मनोज पाल हरिओम पाठक नीलम गुर्जर मुकेश रावत विनोद जा फतेह सिंह गुर्जर अमर सिंह कोटिया राजवीर यादव एवं सेंकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page