शिवपुरी।शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने बड़ी कार्यबाही करते हुए 74.30 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रुपए बताई जा रही हैं। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं मे मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया की सूचना मिली एक व्यक्ति मटमेले रंग की जैकेट तथा जींस का पैंट पहने हुए मरघट खान की पुलिया के पास खड़ा हुआ है। संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ जो के स्मैक बेचने की फिराक मे हैं। ज़ब व्यक्ति से पुलिस पूछताछ की तो आरोपी के पास 74.30 ग्राम स्मैक पाया गया जिसको कीमत करीबन 15 लाख रुपए बताई गई हैं पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ़ संदीप उपाध्याय पुत्र रामबाबू शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर जिला शिवपुरी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।













