Home Crime news रात की चोरी पर बिजली विभाग की कड़ी नजर,कटे कनेक्शन जोड़ोगे,तो पकड़े...

रात की चोरी पर बिजली विभाग की कड़ी नजर,कटे कनेक्शन जोड़ोगे,तो पकड़े जाओगे

शिवपुरी।रात के अंधेरे में हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, संभाग प्रथम शिवपुरी ने विशेष रात्रिकालीन चेकिंग टीम का गठन किया है। यह टीम रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहकर अवैध रूप से पुनः जोड़े गए कटे कनेक्शनों और हुकिंग के जरिए की जा रही बिजली चोरी की जांच करेगी।

बकाया उपभोक्ता चोरी से फिर जोड़ लेते हैं कनेक्शन

कंपनी अधिकारियों के अनुसार, यह पाया गया है कि कई उपभोक्ता जिनके कनेक्शन बकाया बिल की वजह से काट दिए गए थे, वे रात के समय चोरी-छिपे इन्हें दोबारा जोड़ लेते हैं। साथ ही, कई स्थानों पर हुकिंग के माध्यम से सीधा विद्युत प्रवाह लेकर भी चोरी की जा रही है, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

चार सदस्यीय टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी
योगेन्द्र शर्मा,जीतु जाट,चंद्रशेखर उदैनिया,हरीशंकर यादव,इन सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे चेकिंग के दौरान अवैध रूप से जुड़े कनेक्शनों के फोटो लें, प्रमाण संकलित करें और संबंधित उपभोक्ताओं को सख्त चेतावनी दें कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।

बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
कंपनी को उम्मीद है कि इस अभियान से बिजली चोरी में कमी आएगी, राजस्व की हानि रुकेगी और ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ न्याय हो सकेगा। यह पहल ऊर्जा संरक्षण और समान वितरण की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।