शिवपुरी। शिवपुरी जिले में जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंगलवार सुबह बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर में एक कच्चे मकान के ढह जाने से घर में सो रहे पति-पत्नी और उनका तीन महीने का बच्चा मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि पति और बच्चे का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 4 बजे हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मलबे से बाहर निकाला और तत्काल बैराड़ अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान गंगाराम जाटव (26), उनकी पत्नी रेनी जाटव (23) और उनके तीन महीने के बच्चे के रूप में हुई है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रेनी जाटव की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है। गंगाराम और उनके बच्चे का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिले में बाढ़ जैसी स्थिति, राहत और बचाव कार्य जारी
इधर, जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिला प्रशासन, सेना, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और होमगार्ड की टीमें युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
कोलारस, रन्नौद, बदरवास और इंदार क्षेत्र की 12 बाढ़ प्रभावित जगहों से अब तक कुल 195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। विशेष रूप से, गांव अनंतपुर में फंसे 10 बच्चों और महिलाओं को सेना ने बचाया, जिसमें 100 वर्ष से अधिक उम्र के एक बुजुर्ग को भी सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने का काम तेजी से जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।