शिवपुरी। असहाय और मुसीबत में फंसे पशुओं के लिए एक जीवनरेखा बने पशु रक्षक संघ ने आज शिवपुरी के बड़ोदी गांव में एक और सराहनीय कार्य को अंजाम दिया। संघ की टीम ने कुएं में गिरे एक नंदी बैल को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। यह घटना दोपहर के समय सामने आई जब स्थानीय ग्रामीणों ने एक नएं बैल को बड़ोदी के एक पुराने कुएं में गिरा देखा।
पशु रक्षक संघ को तत्काल इस घटना की सूचना मिली। संघ के अध्यक्ष ने बताया, “जैसे ही हमें बड़ोदी के कुएं में नंदी बैल के गिरने की खबर मिली, हमारी पूरी टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। हमारी प्राथमिकता हमेशा असहाय पशुओं को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालना होती है।
मौके पर पहुंचकर, पशु रक्षक संघ की विशेषज्ञ टीम ने स्थिति का जायजा लिया। नंदी बैल काफी गहरे कुएं में था, और उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सावधानीपूर्वक योजना बनानी पड़ी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक उपकरण और रस्सी का प्रबंध किया। कई घंटों की मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद, टीम ने सफलतापूर्वक नंदी बैल को कुएं से बाहर खींच लिया। बाहर निकलने के बाद, बैल को प्राथमिक जांच के बाद सुरक्षित पाया गया, जिसमें उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई थी।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए थे। पशु रक्षक संघ के इस त्वरित और सफल अभियान को देखकर सभी ने राहत की सांस ली और संघ के सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा,पशु रक्षक संघ सचमुच हमारे क्षेत्र के लिए एक वरदान है। ये लोग हमेशा पशुओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं।
पशु रक्षक संघ शिवपुरी जिले में असहाय पशुओं के कल्याण और सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। ऐसे कई मौके आए हैं जब संघ ने दुर्घटनाग्रस्त, बीमार या फंसे हुए पशुओं को बचाया है, जिससे स्थानीय समुदाय में उनका सम्मान और बढ़ गया है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि कैसे समर्पित स्वयंसेवी संस्थाएं समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।