Home Crime news शराब पीने से रोकने पर महिला से बेरहमी से मारपीट, पूर्व भाजपा...

शराब पीने से रोकने पर महिला से बेरहमी से मारपीट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम पर धमकी

शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी प्लाज़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ चौकीदार रवि बाथम की पत्नी मुस्कान बाथम को शराब पीने से रोकने पर बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम का नाम लेकर उसे नौकरी से हटवाने की धमकी भी दी।

मुस्कान बाथम के अनुसार, यह घटना तब हुई जब उसने दीपक बाथम, गोलू माहौर और आशु बाथम नामक तीन व्यक्तियों को सिटी प्लाज़ा में शराब पीने से मना किया। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच की और फिर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में मुस्कान को गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़िता ने बताया कि मारपीट के बाद हमलावरों में से एक के भाई ने उसे धमकी दी कि उसे सिटी प्लाज़ा से हटा दिया जाएगा और इस दौरान उसने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम का नाम भी लिया। इस धमकी से डरी सहमी मुस्कान बाथम ने तुरंत फिजिकल थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े करती है।