शिवपुरी। कपिल जूस सेंटर के मालिक कपिल मिनोचा पर हुए जानलेवा हमले की गुत्थी को देहात थाना पुलिस ने महज 72 घंटे में सुलझाते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। हमले की साजिश कपिल के ही चचेरे भाई गणेश मिनोचा ने संपत्ति विवाद के चलते रची थी। गणेश ने कपिल की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी दी थी, जिसमें से 50 हजार की एडवांस राशि भी आरोपियों को दी गई थी।
17 जुलाई की रात हुआ था हमला:
कपिल मिनोचा पर यह हमला उस समय हुआ जब वह अपनी दुकान बंद कर रात करीब 9:30 बजे एक्टिवा से घर लौट रहे थे। बीर सावरकर कॉलोनी स्थित पतंजलि वाली गली में पहले से घात लगाए बैठे दो नकाबपोशों ने चाकू से उनकी गर्दन और पीठ पर वार किए। गनीमत रही कि चाकू टूट गया और कपिल की जान बच गई।
CCTV और तकनीक से आरोपियों तक पहुँची पुलिस:
एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से मुख्य साजिशकर्ता गणेश मिनोचा समेत पांच आरोपियों—आशिफ, अरबाज खान, दानिश, और छुन्ना उर्फ अजीत शाह को गिरफ्तार किया।
संपत्ति और पारिवारिक विवाद था वजह:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कपिल और गणेश पहले साथ में जूस की दुकान चलाते थे। लेकिन कपिल द्वारा फायदे की रकम हड़पने, मथुरा व शिवपुरी में संपत्ति खरीदने और पारिवारिक विवादों से आक्रोशित गणेश ने हत्या की योजना बनाई थी।
गैंग बनाकर रची थी साजिश:
गणेश ने आशिफ के ज़रिए पेशेवर अपराधियों तक पहुंच बनाई और कई बार मीटिंग करके हत्या की योजना तैयार की। हमले से पहले भी कपिल पर रेकी कर एक प्रयास किया गया था, लेकिन भारी भीड़ के कारण आरोपी असफल रहे थे।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
इस जघन्य साजिश का पर्दाफाश करने में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव और उनकी टीम की सक्रियता, CCTV टीम व साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।