शिवपुरी। यादव समाज शिवपुरी के तत्वावधान में आगामी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन भैरो बाबा मंदिर, पुरानी शिवपुरी में किया गया। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया और उत्सव की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जन्माष्टमी उत्सव को समाजिक एकता, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की तिथि, आयोजन स्थल, झाँकी, भजन संध्या, प्रसाद वितरण आदि की जिम्मेदारियाँ जल्द ही तय की जाएँगी। समाज ने युवाओं से अधिक से अधिक भागीदारी का भी आह्वान किया।