Home Editor's Pick 18 से अधिक पार्षदों ने अध्यक्ष को हटाने की खाई कसम, अब...

18 से अधिक पार्षदों ने अध्यक्ष को हटाने की खाई कसम, अब अध्यक्ष हटाओ या हमें हटाओ, पार्षदों की दो टूक

शिवपुरी।शिवपुरी नगर पालिका में पिछले तीन वर्षों से जारी अंदरूनी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। नगर के 18 से 20 पार्षदों ने करेरा स्थित बागीचा सरकार के दरबार में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को हटाने की कसम खा ली है।

सूत्रों के अनुसार, नाराज पार्षदों का कहना है कि उन्होंने बीते तीन साल “कष्ट में” गुजारे हैं, लेकिन अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है। उनका आरोप है कि अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा कार्यकाल के दौरान तानाशाही रवैया अपनाया गया, और पार्षदों की बातों को लगातार नजरअंदाज किया गया।

पार्षदों ने बागीचा सरकार के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा:
“या तो अध्यक्ष हटाओ, या हमें हटाओ।”
इस बयान से नगर पालिका में सियासी भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि विरोध कर रहे पार्षदों में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के सदस्य भी शामिल हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

अध्यक्ष गायत्री शर्मा की प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि अध्यक्ष इस विरोध को लेकर सक्रिय संपर्क में हैं और जल्द ही पक्ष रखने की तैयारी में हैं।

आगे क्या?

नगर पालिका में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। यदि इतने पार्षदों का समर्थन रहा, तो यह प्रस्ताव पास भी हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप शिवपुरी की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।