Home Editor's Pick ओबीसी महासभा ने 13% होल्ड हटाने और 27% आरक्षण लागू करने की...

ओबीसी महासभा ने 13% होल्ड हटाने और 27% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी में ओबीसी महासभा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। महासभा ने सरकार से तत्काल 27% आरक्षण लागू करने और ओबीसी के 13% होल्ड को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण ओबीसी के चयनित विद्यार्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है, जिससे हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं। महासभा ने जल्द से जल्द 13% होल्ड हटाकर चयनित विद्यार्थियों को उनकी जॉइनिंग देने की मांग की।

महासभा ने अन्य मांगों के साथ जाति जनगणना करवाने, प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने, मंदिरों की जमीन पर स्कूल-कॉलेज बनाने और किसानों की फसल का उचित दाम सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। साथ ही, न्यायालय में कॉलेजियम प्रणाली समाप्त कर परीक्षा के माध्यम से जजों की भर्ती करने और लाड़ली बहना योजना के कारण रुकी पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति को तत्काल बहाल करने की मांग उठाई गई।

ओबीसी महासभा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस प्रदर्शन में महासभा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।