Home Crime news कच्ची शराब विवाद में हिंसक झड़प:बोलेरो से आए लोगों ने किया हमला,...

कच्ची शराब विवाद में हिंसक झड़प:बोलेरो से आए लोगों ने किया हमला, 6 आदिवासी घायल, एक की हालत गंभीर

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब को लेकर उपजा विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। भीलपुरा गांव के कुछ लोगों ने बोलेरो से आकर सतनवाड़ा कला गांव में हमला कर दिया। इस हमले में छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से हमला

घटना 14 मार्च शाम करीब 4:30 बजे की है, जब सतनवाड़ा कला गांव के लवकुश आदिवासी अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान अनिल भील, सुनील भील और रोहित आदिवासी अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ते ही उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसा में लवकुश के अलावा प्रेमचंद, राहुल, आकाश, दिलीप और अरविंद आदिवासी भी घायल हो गए। प्रेमचंद को सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि अन्य घायलों को भी गहरे जख्म हुए।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

घटना के बाद पुलिस ने तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ितों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं।

पुलिस पर लगाया मदद न करने का आरोप

पीड़ितों ने जब पुलिस से मदद मांगी, तो उन्हें वहां से भगा दिया गया। इस डर और असुरक्षा के माहौल में आदिवासी समुदाय के लोगों ने एसपी और कलेक्टर से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में फिर से शांति स्थापित हो सके और वे बिना डर के जीवन जी सकें