Home Crime news दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के पचीपुरा रोड के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक संजय सैन निवासी नदोरा अपने घर से बैराड़ जा रहा था, जबकि दूसरी ओर से शिवराज, कल्लो और सीताराम बाइक से आ रहे थे। पचीपुरा रोड के पास दोनों बाइकों की टक्कर हो गई, जिससे संजय सैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिवराज, कल्लो और सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आज रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।