Home Editor's Pick कपड़ों की दुकान से लाखों के माल की चोरी : कर्मचारी पर...

कपड़ों की दुकान से लाखों के माल की चोरी : कर्मचारी पर आरोप, दुकानदार ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत

शिवपुरी शहर की एक कपड़ा एवं जूते की दुकान से लाखों रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। दुकानदार ने संदेह के आधार पर अपने ही कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना शिवपुरी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी निवासी हरिओम खटीक पुत्र प्रकाश खटीक की “स्टार कलेक्शन” नाम से कपड़ों और जूतों की दुकान संचालित है। उनकी तबीयत खराब होने के कारण वे 2 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक दुकान नहीं गए। इस दौरान उनकी गैरमौजूदगी में उनके कर्मचारी सौरभ रजक ने दुकान का संचालन किया।

हरिओम खटीक का आरोप है कि इसी अवधि में सौरभ रजक ने उनकी दुकान से 70-80 जोड़ी कपड़े और जूते चोरी कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 से 1.5 लाख रुपये है। जब दुकानदार ने अपनी तबीयत ठीक होने के बाद दुकान संभाली और सौरभ से हिसाब-किताब लिया, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका और कुछ दिनों बाद दुकान आना भी बंद कर दिया।

दुकानदार को अपने ग्राहकों से जानकारी मिली कि सौरभ रजक अपने घर से ही ग्राहकों को चोरी किए गए कपड़े और जूते बेच रहा है। इस मामले में केतन शाक्य, सनी रजक, देवू शिवहरे, राहुल खटीक और अर्पित जाटव सहित अन्य ग्राहकों ने पुष्टि की है।

पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत देकर सौरभ रजक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और चोरी किया गया सामान वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।