शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत भौंती, विकासखंड पिछोर स्थित गणेशा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल अचानक बंद हो जाने से कक्षा 1 से 8 तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। यह स्कूल RTE (नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा था, लेकिन संचालक द्वारा स्कूल बंद कर दिए जाने से इन बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
स्कूल संचालक ने मान्यता रद्द होने का दिया हवाला
स्कूल संचालक जनार्दन सर और हरिसिंह सर ने अभिभावकों को बताया कि गणेशा पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है, जिसके कारण स्कूल को बंद करना पड़ा। इससे प्रभावित अभिभावक परेशान हैं, क्योंकि उनके बच्चों को अन्य किसी निजी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा है।
बच्चों के भविष्य को लेकर पालकों की चिंता
स्कूल बंद होने से प्रभावित बच्चों के माता-पिता प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनके बच्चों को RTE के तहत अन्य किसी निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। अभिभावकों का कहना है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और स्वयं महंगे निजी स्कूलों की फीस भरने में असमर्थ हैं।
प्रभावित छात्र-छात्राओं की सूची:
1. ज्योति कोली पुत्री अरविंद्र कोली
2. सोम्या साहू पुत्री हेमंत साहू
3. कनिष्का साहू पुत्री हेमंत साहू
4. देव साहू पुत्र राजू साहू
5. सोम्या कोली पुत्री रामकुमार कोली
6. कृष्णा साहू पुत्री गौरव साहू
7. प्रयल साहू पुत्र गौरव साहू
8. सञ्जनम पुत्री जगदीश जाटव
अभिभावकों में विष्णु ओझा, राजू साहू, जगदीश जाटव, दीपक कोली, रामकुमार कोली, नेपक पटेल, संजय कुमार आदि शामिल हैं, जिन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
प्रशासन से समाधान की उम्मीद
अभिभावकों ने शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उनके बच्चों को अन्य निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश दिलाया जाए, ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो।