शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में मुरम के अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार सुशील काले पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी मनप्रीत सरदार को पकड़ा था, जबकि रविवार को दूसरे आरोपी हैप्पी सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य अज्ञात आरोपी अब भी फरार हैं। आज पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलुस निकाल दिया। इस दौरान खटीक समाज के लोगों के द्वारा गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाए।
गौरतलब है कि कोलारस कस्बे में शनिवार को चार हमलावरों ने पत्रकार सुशील काले की बाइक को कार से टक्कर मारकर गिराया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पत्रकार का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।
इस हमले के बाद आज रविवार को कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान पत्रकारों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
वहीँ रविवार को कोलारस पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों मनप्रीत सरदार और हैप्पी सरदार का जुलूस निकाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने से एसडीएम न्यायालय तक लेकर गई, जहां से एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया।