Home Crime news नगरपालिका का थीम रोड़ से ककरवाया तक विशेष सफाई अभियान

नगरपालिका का थीम रोड़ से ककरवाया तक विशेष सफाई अभियान

शिवपुरी। नगरपालिका के द्वारा सफाई कर्मियों क़ो सफाई का दायित्व नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सीएमओ इशांक धाकड़ के द्वारा सौंपा गया है जिसमे शहर की थीम रोड़ कटमई से लेकर ककरबाया तक विशेष सफाई अभियान चलाकर एक संगठित पहल शुरू की है इसका शहर के बाहरी क्षेत्रों के साथ साथ बार्ड क़ो साफ सुथरा और स्वच्छ बनाना होता है।ताकि शहर, कस्बे या वार्ड को स्वच्छ और हाइगीनिक बनाया जा सके। सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी होती है कि वे सड़कों, गलियों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, नालियों और कचरा निस्तारण केंद्रों की नियमित सफाई करें। जिसमे सफाई दरोगा विजय लोट, सहप्रभारी रोहित लोट क़ो दिया है रोहित लोट के द्वारा रात्रि में बाजार की सफाई एवं दिन में शहर के बाहर सफाई की जा रही है।

सफाई कर्मियों की प्रमुख जिम्मेदारियाँ
नियमित सफाई करना – सड़कों, मोहल्लों, पार्कों और नालियों की सफाई करना।कूड़ा एकत्र करना – घर-घर से कचरा उठाना और उसे उचित स्थान पर डालना।ड्रेनेज सिस्टम की सफाई – बरसात से पहले और बाद में नालों की सफाई करना।कचरा प्रबंधन – सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग रखना और सही जगह डिस्पोज करना।अभियानों में सहयोग – सरकार द्वारा चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियानों में भाग लेना। स्वास्थ्य सुरक्षा – स्वयं मास्क, दस्ताने और सेनेटाइज़र का उपयोग करना, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित करना।
इस तरह, नगरपालिका और सफाई कर्मियों का योगदान शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।