शिवपुरी। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 17 मई 2025 को मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ MPSKA-KIO द्वारा इंदौर में, MP राज्य स्तरीय सब जुनियर, क्रेडिट, जुनियर कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंदौर सांसद शंकर लालवानी थे एवं पूरी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते संघ के अध्यक्ष शिहान राजेंद्र सिंह तोमर एवं महासचिव शिहान महेश कुशवाह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई, प्रतियोगिता के समय शिवपुरी कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ वरिष्ठ ताइक्वांडो खिलाड़ी देवेश डांडे मोजूद थे,उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिवपुरी के डांडे मार्शल आर्ट अकादमी से पांच कराते खिलाड़ियों का फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर चयन हुआ था जिसमें से हर्षिता मांझी एवं रिधिमा डांडे ने ब्रांज मेडल जीते दिवित गोयल, रुद्र प्रताप सिंह परमार, नैतिक बघेल, ने भी अपने जुझारू फाइट का प्रदर्शन कर पार्टिसिपेट रहे खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र वर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे एवं कुलदीप डांडे, समीर प्रजापति, चंद्रदीप सिंह डांडे एवं डांडे मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त पद अधिकारियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की