शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष खनियाधाना के रहने वाले आरिफ पुत्र नत्थू खान ने बिजली विभाग की शिकायत दर्ज कराई हैं। आरिफ ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में अपने सभी बिजली बिलों का भुगतान कर बिजली कनेक्शन कटवा दिया था, जिसकी रसीदें भी उसके पास मौजूद हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग ने उसे 77 हजार रूपये का बिजली बिल थमा दिया हैं।
खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 2, रेतगोई मोहल्ला के रहने वाले आरिफ के मुताबिक़, बिजली बिल का पूरा भुगतान करने सहित कनेक्शन कटवाने के बाद वह 2019 में ही रोजगार के सिलसिले में वह गुजरात, अहमदाबाद चला गया था। लंबे समय तक घर बंद रहने के बाद जब वह वापस लौटा, तो बिजली विभाग ने 77,723 रूपये का भारी-भरकम बिजली बिल थमा दिया। आरिफ का कहना है कि उसके पिता के नाम पर लगा मीटर पहले ही कटवा दिया गया था, और घर में बिजली का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। बता दें आरिफ ने नगर परिषद का बना पंचनामा भी कलेक्टर के समक्ष पेश किया हैं। जिसमे उसके 6 साल से गर में ताला लगे होने का उल्लेख किया गया हैं।
आरिफ ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वह मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण करता है और इस बिल का भुगतान करना उसके लिए असंभव है। उसने कहा कि घर पर ताला लगा रहता है, फिर भी विभाग द्वारा हर बार बिजली बिल थमाया जा रहा है। आरिफ ने कलेक्टर से निवेदन किया कि उसकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और उसे इस अवैध बिजली बिल से राहत दिलाई जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।