शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से जहा एक युवक के द्वारा आबेदन देते हुए बताया कि स्कूल संचालक एक अन्य के द्वारा मुझे जमीन कि रजिस्ट्री करने के नाम पर ₹20 लाख की धोखाधड़ी कर मेरे पैसे हड़प लिए हैं। उक्त दोनों लोगों से अपने पैसे वापस लेने कि गुहार लगाई हैं।
जानकारी के मुताबिक अरुण शर्मा पुत्र राम भरोसी शर्मा उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 17 तुलसी नगर कॉलोनी जहाज तारा शिवपुरी ने बताया कि दिनाक 07.06.2023 की में और शिवकुमार गौतम ने रामजीलाल धाकड से 4 बीघा जमीन का सौदा 1,53,00,000/- प्रति बीधा के हिसाब से किया था जिसका अनुबंध शिवकुमार गौतम और मेरे द्वारा आपसी सहमति से रामजीलाल धाकड के द्वारा किया गया था इस अनुबंध की अवधि ११ माह थी और उस अनुबंध में शिवकुमार गौतमएक तिहाई का और में 1/3 एक तिहाई का हिसेदार था। हम दोनों ने रामजीलाल धाकड को 60.00 लाख रुपये अनुबंध करते समय दिये थे जिसमें शिवकुमार गौतम ने अपने हिस्से को 40.00 लाख और मैंने अपने हिस्से के 20.00 लाख रूपये दिये ये मेरे हिस्से के 20.20 लाख में मैंने 15.00 लाख रु. का बैंक अपने बंधन बैंक के 10200007230777 का दिया था। जिसका चैक क. 000020 था और फिर 5.00 लाख रू. मैंने सभी गवाहों के सामने नगद दिये थे जो कि हम तीनों पक्षों के द्वारा किये गये अनुबंध में लिखित रूप से है इस अनुबंध के हिसाब से 4 बीघा भूमि में से 1/3 (एक रिहाई) हिस्से हकदार में था। और अपने हिस्से में 20.00 लाख रू. भी मेरी ओर से शिवकुमार गौतम के समक्षा रामजीलाल धाकड़ को पहुंच गये थे जब रजिस्ट्री का समय नजदीक आने लगा तो मैंने शिवकुमार गौतम और रामजीलाल चाकड से कहा कि आप दोनों बता दीजिए कि रजिस्ट्री कब करवानी है क्योंकि मुझे भी अपने हिस्से की रकम की व्यवस्था करनी पड़ेगी। के दोनों बोले कि हम आपको जब रजिस्ट्री करवानी होगी तो 10-12 दिन पहले ही बता देंगे फिर जब अनुबंध के अनुसार रजिस्ट्री की तारिख निकल गई।
शिव कुमार गौतम से कहा कि हम रामजीलाल से बात करके अपने अनुबंध की रजिस्ट्री करा लेनी चाहिए। शिवकुमार गौतम ने कहा कि तुम चिंता मत करो मेरी रामजीलाल से बात हो गई है। अभी वह किसी काम में व्यस्त है। जैसा ही फ्री होगा रजिस्ट्री करा लेंगे जब मुझे शिवकुमार गौतम पर शक हुआ मैंने अपने वकील के नोटिस शिवकुमार गौतम और रामजीलाल धाकड़ को भेजो गया। जिसमें रजिस्ट्री करने की बात कही गई थी पर उन दोनों के द्वारा कोई रजिस्ट्री नहीं कराई गई। जब मुझे जानकारी मिली 2 बीघा जमीन शिवकुमार गौतम ने खरीदी गई कीमत से अधिक किसी और को बेच दी गई रामजीलाल धाकड के पास गया और उनसे कहा कि आप हमारे द्वारा अनुबंधित जमीन की रजिस्ट्री हमारे नाम करवा दीजिए तो रामजीलाल धाकड ने मुझसे कहा कि उस जमीन में से तो 02 बीघा जमीन शिवकुमार सर ने किसी और को बेच दी है जब मैंने उनसे कहा कि आपने इस बात की सूचना मुझे क्यों नहीं दी जबकि आपको पैसा मैंने भी दिया था। तो रामजीलाल ने मुझसे कहा कि शिवकुमार सर ने मुझसे कहा कि अरूण तो मेरा पार्टनर है और मेरी उससे बात हो गयी है। तुम तो जैसा मैं कह रहा है उसके नाम रजिस्ट्री करवा दो और मैंने इनके बताये आदमी के नाम वो रजिस्ट्री करवा दी। जबकि शिवकुमार गौतम के द्वारा मुझ अरूण शर्मा से इस प्रकार की कोई भी बात नहीं की गयी थी। फिर मैंने रामजीलाल धाकड से कहा कि ठीक है आपने शिवकुमार गौतम के कहने पर रजिस्ट्री किसी और के नाम करवा दी है तो आप मुझे मेरे 20.00 लाख रू. जो मैंने चैक से और नगद मिलाकर आपको दिये थे मुझे वापस कर दीजिए तो रामजीलाल धाकड ने मुझसे कहा कि आपके एडवांस का सारा पैसा शिवकुमार गौतम ने जो 02 बीघा जमीन बेची है उसकी कीमत में मर्ज करवा दिया है अब आपका कोई भी पैसा मेरे ऊपर एडवांस नहीं है। उल्टा मुझे ही शिवकुमार गौतम से 70,000 रू.और लेना
है। जो उसमें रजिस्ट्री करवाते समय कम दिये। आपको जो भी पैसा लेना है और कोई गौतम से कीजिए। जब मैं शिवकुमार गौतम के बात करनी है आप शिवकुमार पास उनसे बात करने उनके घर गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा हिसाब एक-दो दिन में मय मुनाफे के कर दूंगा और तुम्हारा सारा पैसा तुम्हें मिल जायेगा तुम चिंता मत करो। लेकिन कई बार कहने के बाद भी न तो मेरा हिसाब किया और न ही मुझे कोई पैसा दिया और फिर एक दिन जब मैं उनके घर गया तो मुझसे कहने लगे कि तेरा किस बात का पैसा, जिससे तूने जमीन खरीदी जिसने तुझे जमीन का अनुबंध कराया। जाकर पैसा भी उसी से मांग आज के बाद मेरे पास मत आना नही तो यह तेरे लिये सही नहीं होगा और इस प्रकार शिवकुमार गौतम और रामजीलाल धाकड दोनों ने मिलकर षडयंत्रपूर्वक मेरे 20.00 लाख रू. हडप लिये।
पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाते हुए उक्त दोनों के ऊपर कार्यबाही करते हुए पैसे बापस दिलाने कि मांग कि हैं