Home Crime news पानी की पाइप लाइन चोरी क़ो लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट,...

पानी की पाइप लाइन चोरी क़ो लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट, 11 लोंगो पर मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में खेत से चोरी हुई पानी की पाइप लाइन की पूछताछ करने पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडों में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। जिनका उपचार बैराड़ के स्वास्थ्य केँद्र सहित जिला अस्पताल में जारी हैं। बैराड़ पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के मुताबिक़ हुसैनपुर गांव के रहने वाले विक्रम सिंह रावत के खेत से सोमवार को बोलवेल की पाइप लाइन चोरी हो गई थी। जब विक्रम ने अपने पड़ोसी से टोलू परिहार व रामवीर परिहार से चोरी हुई पाइप लाइन के वारे में पूछा तो दोनों भड़क गए थे। टोलू परिहार व रामवीर परिहार ने चोरी का आरोप लगाने की बात कहते हुए विक्रम सिंह रावत के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। इस झगड़े को देख विक्रम के चाचा सिद्धार रावत, दादा रामजीलाल रावत व सोनेराम रावत भी मौके पर पहुंच गए थे। वहीँ झगड़े को देख टोलू परिहार व रामवीर परिहार के परिजन चरत परिहार, अंकेश परिहार, सिको परिहार घन्सू परिहार भी आ गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं।

बैराड़ थाना पुलिस विकास यादव का कहना हैं रावत पक्ष की ओर से 6 लोगों के खिलाफ और परिहार पक्ष की ओर से पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।