Home Editor's Pick ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: शिक्षक का खोया पर्स...

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल: शिक्षक का खोया पर्स लौटाया

शिवपुरी।आज 30 जुलाई 2025 को शिवपुरी के माधव चौक चौराहे पर एक हृदयस्पर्शी घटना सामने आई, जिसने एक बार फिर मानवीय ईमानदारी और नेकनीयती का महत्व स्थापित किया। कुटवारा हाई सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना पुत्र प्रकाश नारायण सक्सेना, निवासी टीवी टावर रोड) का पर्स एक ऑटो रिक्शा में छूट गया था। इस पर्स में 1500 रुपये नकद के साथ-साथ एक एटीएम कार्ड और तीन महत्वपूर्ण क्रेडिट कार्ड भी थे, जो किसी भी व्यक्ति के लिए काफी मूल्यवान होते हैं।
यह घटना तब हुई जब शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना अपने गंतव्य पर पहुंचे और ऑटो से उतर गए। उन्हें इस बात का आभास नहीं हुआ कि उनका पर्स ऑटो में ही रह गया है। कुछ समय बाद, ऑटो क्रमांक MP33R1379 के चालक, सुरेंद्र राठौर पुत्र सरवन राठौर, उम्र 47 वर्ष, निवासी तुलसी नगर,को यह पर्स ऑटो में पड़ा मिला।
सुरेंद्र राठौर ने बिना किसी स्वार्थ के, तत्काल पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाने का निश्चय किया। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए, पर्स में मौजूद पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की मदद से शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना का पता लगाया और उनसे संपर्क किया।
पर्स वापस पाकर शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सुरेंद्र राठौर की इस नेक दिली और ईमानदारी की जमकर सराहना की। इस अवसर पर, शिक्षक मुकेश कुमार सक्सेना ने सुरेंद्र राठौर को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। यह सम्मान न केवल सुरेंद्र राठौर के व्यक्तिगत गुण को दर्शाता है, बल्कि समाज में व्याप्त अच्छाई और नैतिक मूल्यों को भी रेखांकित करता है।
यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो मानते हैं कि ईमानदारी आज भी सबसे बड़ी नीति है। सुरेंद्र राठौर जैसे व्यक्ति समाज को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं और यह सिद्ध करते हैं कि छोटे से कार्य भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।