Home Crime news मालबर्वे गांव में मातम: गेहूं में रखे जहरीले पदार्थ से दो मासूम...

मालबर्वे गांव में मातम: गेहूं में रखे जहरीले पदार्थ से दो मासूम भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, इकलौती संतानें थीं बच्चे

शिवपुरी।पोहरी अनुविभाग के भटनावर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मालबर्वे में सोमवार देर रात एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया। गेहूं में रखे जाने वाले एक जहरीले पदार्थ के संपर्क में आने से दो मासूम सगे भाई-बहनों की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों बच्चे अपने माता-पिता की इकलौती संतानें थीं, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अज्ञात कारणों से दोनों बच्चे, जिनकी उम्र अभी स्पष्ट नहीं है, घर में रखे गेहूं के भंडार के पास पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने गलती से गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जहरीले पदार्थ को छू लिया या निगल लिया। इस जहरीले पदार्थ से निकलने वाली गैस के कारण दोनों बच्चों का दम घुटने लगा और वे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए।
जब परिजनों को बच्चों की बिगड़ी हुई हालत का पता चला, तो वे उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भटनावर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर बच्चे उस जहरीले पदार्थ के संपर्क में कैसे आए।
गांव में इस घटना के बाद से गहरा शोक व्याप्त है। हर कोई इस मासूम जोड़े की असामयिक मृत्यु से स्तब्ध है। यह घटना परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की इकलौती उम्मीदों को खो दिया है।
प्रारंभिक जांच में इसे एक दुखद दुर्घटना माना जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जहरीला पदार्थ किस तरह से रखा गया था और क्या उसमें कोई लापरवाही बरती गई थी। इस घटना ने एक बार फिर घरों में खतरनाक रसायनों और कीटनाशकों के सुरक्षित भंडारण की आवश्यकता पर बल दिया है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।