शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 46 (NH-46) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गैस गोदाम के सामने एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो लोडिंग वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरसौद निवासी मदनलाल जाटव (पिता ठाकुरी जाटव) अपनी लोडिंग गाड़ी MP33ZJ 6623 से लकड़ी के गट्टे लेकर शिवपुरी से बदरवास की ओर जा रहे थे। जब वे कोलारस स्थित गैस गोदाम के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर (HR38AC8090) ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मदनलाल की गाड़ी सीधे आगे खड़े एक अन्य लोडिंग वाहन से जा भिड़ी। इस भिड़ंत में दोनों लोडिंग वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दूसरी लोडिंग गाड़ी सड़क किनारे उतर गई।
हादसे में मदनलाल की गाड़ी में सवार संजय कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में 12 टांके आए हैं और शरीर के कई हिस्सों में चोटें हैं। वहीं दूसरी लोडिंग के चालक को मामूली चोटें आई हैं। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
हादसे के तुरंत बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है तथा अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।